
voice of news 24
01Dec2022 13:03 PM
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 11 बजे तक 19% वोटिंग हुई है। तापी में सबसे ज्यादा 26.47% और सबसे केम देवभूमी द्वारका में 15.86% मतदान दर्ज किया गया है। मतदान का सबसे ज्यादा प्रतिशत आदिवासी क्षेत्रों में है।
राज्य के 19 जिलों में आने वाली इन सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले फेज में दो करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। पहले फेज की कुल 89 सीटों में से भाजपा के पास सबसे ज्यादा 58, कांग्रेस के पास 26 और BTP के पास 2, NCP के पास एक सीट है।


