
सिद्धार्थनगर
नेपाल में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक अस्थिरता का असर भारत की सीमा पर भी साफ दिख रहा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
नेपाल में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक अस्थिरता का असर भारत की सीमा पर भी साफ दिख रहा है। भारत-नेपाल के ककरहवा चेक पोस्ट पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। संवाददाता जफर सिद्दीकी की ग्राउंड जीरो से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आवागमन को सीमित कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सतर्कता
नेपाल में सरकारी दफ्तरों और संपत्तियों को निशाना बनाए जाने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कमर कस ली है। सीमा पर एसएसबी (SSB), यूपी पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं। विशेष रूप से नेपाल की जेलों से भागे कैदियों के घुसपैठ की आशंका के चलते सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
आवागमन पर असर
नेपाल में भड़की हिंसा के कारण ककरहवा सीमा से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, सामान्य आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सीमा के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं।
संवाददाता जफर सिद्दीकी ने बताया कि सीमा पार की स्थिति को लेकर भारतीय प्रशासन अलर्ट पर है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य होने तक यह सतर्कता जारी रहेगी।
नेपाल हिंसक प्रदर्शन,युवाओं ने मनवाया लोहा, फिर सामने आ गई पंक्ति,जिस ओर जवानी चलती है उस ओर ज़माना चलता है!, जानें क्या है पूरी कहानी?https://t.co/EUx4vN5SOB
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 10, 2025


