
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल IPL के 18वें सीजन के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल IPL के 18वें सीजन के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह जीत बेंगलुरु के लिए इस सीजन में होमग्राउंड से बाहर लगातार पांचवीं जीत है।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 33 रन और शशांक सिंह ने 31 रनों का योगदान दिया।
जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सधी हुई शुरुआत की और 19वें ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।बेंगलुरु की जीत में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। विराट कोहली ने शानदार 73 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 61 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस पारी के साथ ही विराट कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 67 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है।
गेंदबाजी में बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है, वहीं पंजाब किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। कोहली और पडिक्कल की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन नेबेंगलुरु की जीत सुनिश्चित की।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


