
Voice Of News 24
11 Feb 2024 00:03 AM
आचार्य प्रमोद कृष्णम पर गिरी गाज, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता लोकसभा चुनाव से पहले बगावती तेवर अपनाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर को लेकर भाजपा का समर्थन कर हलचल मचा दी थी. इसके अलावा उन्होंने 19 फरवरी को संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित भी किया. आचार्य प्रमोद कृष्णम हाल ही में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
जानकारी के अनुसार बताते चले कांग्रेस की टिकट पर लखनऊ सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रमोद कृष्णम को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो निकट भविष्य में कांग्रेस से अपनी राह अलग कर सकते हैं. इससे पहले कि वो निर्णय लेते, पार्टी ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.


