chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के भाजपा ने 40 प्रचारकों की सूची जारी की

Voice Of News 24

19 Oct 2023 20 :12PM

भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के साथ प्रचार करने वालो की सूचि जारी कर दी है।भारतीय जनता पार्टी लोक सभा चुनाव को देखते हुए कोई कसर छुड़ाना नहीं चाहती है।


सूची में राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ क्षेत्रीय स्तर के नेताओं को मौका दिया गया है।छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होंगे।बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है वह पहले चरण के चुनाव के लिए है।पहले चरण के लिए 7 नवंबर को राज्य में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। ये सभी 20 सीटें राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों की हैं।

कौन-कौन है लिस्ट में

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की  सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, ओम प्रकाश माथुर, मनसुख मंडाविया, शिवराज सिंह चौहा, योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा, वीरेन्द्र कुमार खटीक, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामेश्वर तेली, देवेन्द्र फडनवीस, बाबूलाल मरांडी, रवि शंकर प्रसाद, अरुण साव, रमन सिंह, सरोज पांडे, अजय जामवाल, नितिन नवीन, पवन साय, नारायण चंदेल, ब्रजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, मनोज तिवारी, नित्यानंद राय, रवि किशन, केशव प्रसाद मौर्य और सतपाल महाराज समेत कई नाम हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने विशेष रणनीति बनाई है। बीजेपी ने स्टार प्रचार की लिस्ट में 8 केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया है। इसके साथ ही तीन राज्यों के सीएम को भी शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *