
Voice of news 24
21 Aug 2023 13:25PM
उत्तर प्रदेश में सपा से नाता तोड़ कर भाजपा में आये दारा सिंह चौहान के ऊपर कल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान स्याही फेंकी गई जो मामला अभी चर्चा में था तो आज सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर एक आज की बडी खबर सामने आ रही है।दरसल में मौर्य सपा के OBC के महासम्मेलन में मौजूद थे कि अचानक वकील के वेष धारण कर आये आकाश सैनी नाम के व्यक्ति ने SP मौर्य पर जूता फेंक दिया।मौके पर मौजूद उनके समर्थकों ने उसे पीटा और पुलिस को सौंप दिया।दो दिन में बड़े नेताओं पर हुए हमले से प्रदेश में लगी राजनीतिक आग से शियासत के धुएं खूब उड़ रहे हैं।


