
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आखिरी सुपर-4 मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आखिरी सुपर-4 मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया है। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए, जो इस एशिया कप में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 49, संजू सैमसन ने 39 और अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। श्रीलंका के लिए पांचों गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
पथुम निसांका का शतक गया बेकार, सूर्यकुमार ने पहली गेंद पर जिताया
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने भी जोरदार पलटवार किया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 58 गेंदों में 107 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने कुसल परेरा (58 रन) के साथ 127 रनों की बड़ी साझेदारी करके मैच को टाई करा दिया। श्रीलंकाई टीम भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाने में सफल रही।
मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को सिर्फ 3 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप 2025 में अपनी अजेय यात्रा जारी रखी है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 27 सितम्बर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/o2JsYA4yhi
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 27, 2025


