अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस मालिक समेत 14 लोग गिरफ्तार

अयोध्या

अयोध्या में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

अयोध्या में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कोतवाली क्षेत्र के रानी सती गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 लड़कियों, गेस्ट हाउस मालिक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी और गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार बताते चले की शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस के गेस्ट हाउस पहुँचते ही अफरा-तफरी मच गई. कमरों में मौजूद लड़कियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस जब उन्हें थाने ले जा रही थी, तो वे अपना चेहरा छिपाती रहीं.

पुलिस जाँच में खुलासा हुआ है कि गेस्ट हाउस का मालिक लड़कियों को बिहार और गोरखपुर से लाकर उनसे यह धंधा करवाता था. किसी को शक न हो, इसलिए उन्हें गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था और उनके खाने-पीने का सारा इंतजाम भी वहीं होता था।

फतेहगंज चौकी के पास चल रहा था रैकेट

एसपी सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एक लड़की के पास से 1.35 लाख रुपये नकद मिले हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह गेस्ट हाउस फतेहगंज पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित था। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *