जीएसटी सुधारों पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, अमित शाह ने दिया कांग्रेस को जवाब

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 22 सितंबर से देश में जीएसटी सुधारों को लागू करने का ऐलान किया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 22 सितंबर से देश में जीएसटी सुधारों को लागू करने का ऐलान किया है. इस पर विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं, जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेटवर्क18 को दिए एक इंटरव्यू में जोरदार जवाब दिया है. जीएसटी को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।

कांग्रेस का दावा और शाह का पलटवार

हाल ही में हुए जीएसटी-2 सुधारों को लेकर कांग्रेस ने दावा किया था कि यह उनका पुराना विचार था. इस पर अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर यह कांग्रेस का ही विचार था, तो उन्होंने इसे लागू क्यों नहीं किया? शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्यों को भरोसे में नहीं ले पाई और केंद्र से गारंटी देने में भी असफल रही।

वहीं, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्यों को विकास दर से जुड़ी गारंटी दी और उसे पूरा भी किया, जिसके बाद सभी राज्यों ने इस पर सहमति दी और जीएसटी लागू हो सका।

जनता और कारोबारियों को राहत

अमित शाह ने कहा कि जीएसटी लागू होने से न सिर्फ टैक्स सिस्टम सरल हुआ, बल्कि जनता को भी सीधा फायदा मिला. उन्होंने बताया कि 395 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया, जिनमें रोज़मर्रा के सामान, दवाइयाँ और किसानों के लिए उपयोगी चीज़ें शामिल हैं. कई ज़रूरी सामानों पर टैक्स 0% या 5% तक कर दिया गया है. इससे लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है और व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिली है।

 

Voice Of News 24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *