
इटावा
SSP की मां की तबीयत बिगड़ी तो जिला अस्पताल से डॉक्टर को जबरन उठा ले गए पुलिसकर्मी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ जिले के SSP की मां की तबीयत खराब होने पर पुलिसकर्मी आधी रात को जिला अस्पताल पहुँचे और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर को जबरन अपने साथ ले गए।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात, SSP की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही कुछ पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुँचे. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और SSP के आवास की ओर चल दिए।
रास्ते में ही पुलिसकर्मियों को पता चला कि SSP के घर पर पहले ही किसी प्राइवेट डॉक्टर को बुला लिया गया है, जिसके बाद उन्होंने सरकारी डॉक्टर को बीच रास्ते से ही वापस भेज दिया।
डॉक्टरों ने किया काम ठप
इस घटना से नाराज सरकारी डॉक्टरों ने आज सुबह काम ठप कर दिया और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि पुलिस का यह रवैया बिलकुल गलत है और वे ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के साथ हुई इस बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं करेंगे.हंगामे की सूचना पर सीएमओ डॉ. बीके सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ को कार्रवाई का आश्वासन देकर ओपीडी सेवा बहाल कराई। उन्होंने सभी पक्षों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद अस्पताल मे कामकाज शुरू हुआ। उन्होंने पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महराजगंज: महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में अगया पुल पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. तीन सरकारी बसों की भीषण टक्कर में 40 से ज़्यादा यात्री घायल हो गए. इनमें से 15 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है@Uppolice @maharajganjpol pic.twitter.com/Okrjxbrs2L
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 19, 2025


