
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 सितंबर, 2025) को असम के गुवाहाटी में ‘भारत रत्न’ भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 सितंबर, 2025) को असम के गुवाहाटी में ‘भारत रत्न’ भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हजारिका का संगीत ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को दर्शाता है।
भूपेन हजारिका को विशेष सम्मान
पीएम मोदी ने कहा, “भूपेन दा को हम सभी प्यार से ‘सुधा कोंठो’ कहते थे। ये उन सुधा कोंठो का जन्म शताब्दी दिवस है, जिन्होंने भारत की भावनाओं को आवाज दी।” प्रधानमंत्री ने हजारिका की याद में एक विशेष ₹100 का सिक्का जारी किया और उनके जीवन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया।
उन्होंने कहा कि भूपेन हजारिका को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करना पूरे पूर्वोत्तर के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने याद दिलाया कि जब पूर्वोत्तर हिंसा की चपेट में था, तब भी हजारिका अपने गीतों से भारत की एकता की बात करते थे।
असम के विकास और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी बोले पीएम
पीएम मोदी ने असम के विकास की भी बात की। उन्होंने कहा कि आज असम विकास के हर क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बना रहा है, जो भूपेन हजारिका को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस दौरान, उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को करारा जवाब दिया है और अब भारत का दुश्मन कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि नया भारत अपनी सुरक्षा और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेगा।
महराजगंज : हिंसा पर उतरे समाज को दिखाने वाले अहिंसा का आईना, शिक्षक संघ चुनाव में चले लाठी-डंडे, विडीयो वायरलhttps://t.co/xOpvZV6nOn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 13, 2025


