
ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है, जहाँ महिला पायलटों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने इसे भारतीय समाज और विमानन क्षेत्र के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव का संकेत बताया।
‘महिलाओं की बढ़ती भागीदारी’
मुरैना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सिंधिया ने कहा कि यह एक बेहद सकारात्मक संकेत है कि भारत की महिलाएं अब एविएशन जैसे तकनीकी और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पहचान बना रही हैं। उन्होंने कहा, “यह दर्शाता है कि भारत में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ रही हैं।”
सिंधिया ने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में इस संख्या को और भी बढ़ाया जाए, जिससे विमानन क्षेत्र में लैंगिक समानता को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिला पायलटों की बढ़ती संख्या न केवल देश की प्रगति को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मेरठ :दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर खतरनाक स्टंट, कार की छत पर लेटे थे दो युवकhttps://t.co/WgtQS0958j
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 13, 2025


