लखनऊ:22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में साहित्य, कला और संस्कृति का संगम, 108 साहित्यकार सम्मानित

लखनऊ

लखनऊ के बलरामपुर गार्डन में चल रहे 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले के 10वें दिन साहित्य। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लखनऊ के बलरामपुर गार्डन में चल रहे 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले के 10वें दिन साहित्य, कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। अब समापन की ओर बढ़ रहा यह मेला कल रात हिंदी दिवस के विशेष अवसर पर विदा लेगा।

साहित्यकारों का सम्मान और पुस्तकों का विमोचन

आज मेले में निखिल प्रकाशन द्वारा पर्यावरण चेतना एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 108 हिंदी साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बंगाल के वरिष्ठ शिक्षक सुकुमार जैन की बांग्ला पुस्तक ‘काकोली’ (कविता-कहानी संग्रह) का विमोचन भी हुआ।

शाम को समाज सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रो. एम.एल.बी. भट्ट, प्रो. बलराज चौहान और डा. एस.एन. गुप्ता जैसे विशेषज्ञ शामिल थे।

इसके अलावा, वाणी प्रकाशन से निकली रतन श्रीवास्तव ‘रतन’ की पुस्तक ‘ख्वाबों का ताना-बाना’ का विमोचन भी हुआ।

कथक से सजी शाम, रतन सिस्टर्स ने मोहा मन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शाम रतन सिस्टर्स, इशा रतन और मीशा रतन के शानदार कथक नृत्य से सज गई। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में रुद्राष्टकम से लेकर राम वंदना और सूफी रंगत में ‘छाप तिलक सब छीन्हीं…’ पर प्रस्तुति दी। उनकी शिष्याओं अनुष्का सिंह और रिद्धिमा श्रीवास्तव ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी बिजली जैसी गति और भावों की गरिमा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अंतिम दिन के मुख्य कार्यक्रम (14 सितंबर)

11:00 पूर्वाह्न: काव्य समारोह (लक्ष्य सांस्कृतिक संस्थान)

2:00 अपराह्न: कार्यक्रम (साहित्यकार संसद एवं नमन प्रकाशन)

3:30 अपराह्न: नृत्य प्रस्तुति (स्नेहा रस्तोगी)

4:00 अपराह्न: चन्द्रशेखर वर्मा के ग़ज़ल संग्रह पर चर्चा

4:30 अपराह्न: के. विक्रम राव स्मृति कार्यक्रम

5:30 अपराह्न: स्मरणांजलि

7:15 अपराह्न: काव्य समारोह (अपूर्वा संस्था)

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *