एशिया कप 2025:भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले कपिल देव का टीम इंडिया को संदेश ‘बस आगे बढ़ो और जीत हासिल करो’

स्पोर्ट्स डेस्क

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले, विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक खास संदेश दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले, विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी बाहरी दबाव या परिस्थिति से विचलित हुए बिना, केवल अपने खेल और प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

कपिल देव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार हो रहा है. इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया था, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. यही वजह है कि मैदान के बाहर भी इस मुकाबले को लेकर काफी चर्चा है.

हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि खिलाड़ियों को इन सब बातों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों को सिर्फ खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उनके पास एक अच्छी टीम है और उन्हें जीतना चाहिए. सरकार अपना काम करेगी, खिलाड़ियों को अपना काम करना चाहिए. बस आगे बढ़ो और जीत हासिल करो.”

भारत सरकार पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन आईसीसी या एशियन क्रिकेट काउंसिल जैसी बहु-टीमी प्रतियोगिताओं में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

” कपिल देव ने इस जीत की तारीफ करते हुए कहा, “यह एक अच्छी टीम है, शुभकामनाएं. कल उन्होंने बेहतरीन जीत दर्ज की. मुझे उम्मीद है कि यह टीम ट्रॉफी भी अपने नाम करेगी.”

कपिल देव के ये शब्द निश्चित रूप से खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएंगे, क्योंकि वे टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच के लिए तैयार हैं.

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *