
ब्यूरो रिपोर्ट
देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान जारी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान जारी है। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा।
कौन हैं उम्मीदवार?
इस चुनाव में एनडीए ने 68 वर्षीय सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन ने 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
मतदान प्रक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान शुरू होते ही अपना वोट डाला।उनके साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न दलों के सांसदों ने भी इस चुनाव में भाग लिया। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद वोट डालेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
वाराणसी में रकुल प्रीत सिंह ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की सफलता के लिए की प्रार्थना pic.twitter.com/vjscxlYY77
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 9, 2025


