विधानसभा में जलशक्ति मंत्री और सपा एमएलसी के बीच तीखी बहस, पानी की सप्लाई पर हुई तकरार

लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में मंगलवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और समाजवादी पार्टी के एमएलसी फहीम इरफान के बीच पानी की सप्लाई को लेकर तीखी बहस देखने को मिली।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में मंगलवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और समाजवादी पार्टी के एमएलसी फहीम इरफान के बीच पानी की सप्लाई को लेकर तीखी बहस देखने को मिली।

बहस उस समय और तीखी हो गई जब जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फहीम इरफान से कहा, “बीवी की कसम खाकर कहो कि तुम्हारे इलाके में पानी नहीं आ रहा है!” यह बयान तब आया जब सपा एमएलसी ने अपने क्षेत्र में पानी की कमी और सप्लाई में आ रही दिक्कतों का आरोप लगाया था।

मंत्री के इस बयान पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। सपा के सदस्यों ने इस टिप्पणी का विरोध करते हुए इसे अभद्र बताया। वहीं, मंत्री ने अपनी बात को सही ठहराते हुए कहा कि सरकार पानी की सप्लाई सुनिश्चित कर रही है, और विपक्ष बेवजह के आरोप लगा रहा है। इस घटना ने सदन में एक बार फिर पक्ष और विपक्ष के बीच की गर्माहट को बढ़ा दिया है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *