सहारनपुर : दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग का गोला बना ट्रक,मची अफरा-तफरी

सहारनपुर

सहारनपुर में हाइटेंशन लाइन से ट्रक में लगी भीषण आग, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ हादसा, चालक ने कूदकर बचाई जान। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

 

सहारनपुर के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर आज गुरुवार सुबह मोहंड गेस्ट हाउस के पास एक दस टायरा ट्रक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लाइन से टकराते ही ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे के चलते हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया और अफरा-तफरी मच गई।

 

 

 

 

वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 संवादाता को मिली जानकारी अनुसार, ट्रक सहारनपुर से सामान लादकर देहरादून जा रहा था। जब ट्रक मोहंड गेस्ट हाउस के पास पहुंचा, तो ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टकरा गया और उसमें भीषण आग लग गई। आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं और हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। लोग ट्रक से दूरी बनाकर किनारे हट गए। आग की भयावहता को देखते हुए कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया था।

 

 

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *