आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस की सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत, बटलर बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 का 51वां रोमांचक मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

आईपीएल 2025 का 51वां रोमांचक मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह भिड़ंत गुजरात के घरेलू मैदान,नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगी।

आज के मैच में सबकी निगाहें गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर पर टिकी रहेंगी, जो एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। बटलर को IPL में अपने 4000 रन पूरे करने के लिए मात्र 12 रनों की आवश्यकता है। अगर वह आज यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह इस लीग में यह मुकाम हासिल करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे।

गुजरात और हैदराबाद इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले हुए मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को उनके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इतिहास की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है, जो आज उनके लिए एक अतिरिक्त चुनौती होगी।

अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर मजबूत स्थिति में है। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें अब सिर्फ दो और जीत की जरूरत है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राह मुश्किल है। 6 अंकों के साथ नौवें पायदान पर खिसकी SRH को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। एक और हार उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद कर सकती है।

ऐसे में आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। जहां गुजरात अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं SRH प्लेऑफ में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। क्रिकेट प्रेमियों को आज एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL में 6 मैच खेले गए। 4 में गुजरात और 1 में हैदराबाद को जीत मिली। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन संदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड।

Voice Of News 24

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *