आईपीएल 2025:सनराइजर्स और मुंबई इंडियंस आमने – सामने , प्लेऑफ की रेस में सनराइजर्स के लिए करो या मरो का मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक खेले गए 8 मैचों में 4 में जीत हासिल की है और इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वे वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज हैं और उनकी नजरें प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने पर टिकी होंगी।

बात करे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन अब तक मुश्किल भरा रहा है। उन्होंने 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से वे केवल 2 में ही जीत दर्ज कर पाए हैं और 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राह कठिन होती जा रही है और आज का मुकाबला उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए, वे मुंबई इंडियंस से पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस अपनी पिछली जीत की लय को बरकरार रखते हुए हैदराबाद में भी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन कर पाती है और मुंबई इंडियंस को शिकस्त देने में सफल होती है या नहीं। क्रिकेट प्रेमियों को आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद:

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी।

मुंबई इंडियंस :

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मिचेल सैंटनर, विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और अश्विनी कुमार।

 

Voice Of News 24 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *