
स्पोर्ट्स डेस्क
खेल पर ध्यान केंद्रित और अनुशासन बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने जारी किया ये महत्वपूर्ण निर्देश, वाॅईस ऑफ़ न्यूज 24 की इस रिपोर्ट में जानें बीसीसीआई द्वारा जारी की गई पूरी जानकारी
बीसीसीआई द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर दौरे के समय किसी भी खिलाड़ी को व्यक्तिगत या फिर किसी अन्य संस्थान से संबंधित प्रचार के लिए वक्त नहीं दिया जायेगा। इसके लिए खिलाड़ी दौरे के पहले या फिर दौरे के बाद ख़ाली समय में व्यक्तिगत के साथ साथ अन्य संस्थान के साथ प्रचार के लिए समय साझा कर सकते हैं।
बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए निर्देश में सभी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र अनिवार्य भी शामिल हैं। किसी भी दौरे का हिस्सा बने सभी खिलाड़ियों को टीम के साथ पूरा अभ्यास करना होगा। इसके लिए किसी भी खिलाड़ी की आना-कानी नहीं चलेगी, बशर्ते वह शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
जब किसी भी दौरे के लिए तारीख और टीम का घोषणा कर दिया जाता है तो टीम में शामिल हुए कुछ खिलाड़ी व्यक्तिगत यात्रा की योजना बनाने लगते हैं, जो अब बीसीसीआई ने व्यक्तिगत यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और टीम के साथ सामूहिक यात्रा करने के लिए खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है।
बीसीसीआई द्वारा इन निर्देशों के जरिए उक्त प्रतिबंध खिलाड़ियों में अनुशासन एवं खेल पर ध्यान केंद्रित करने का माध्यम बनाया गया है।
बीसीसीआई की मानें तो यह सख्त कदम खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता तथा टीम वर्क को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
भारतीय खिलाड़ियों को दौरे पर बरतनीं होंगी ये सावधानियां, बीसीसीआई का सख्त निर्देश


