सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को मिली सफलता, लूट को अंजाम देने वाले चार लूटेरों को पुलिस ने दबोचा

ढेबरूआ (सिद्धार्थनगर) 

जनपद के ढेबरूआ थाना के बढ़नी कस्बे में व्यवसाई के साथ लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

बढ़नी कस्बे में व्यवसाई के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया भंडाफोड़।

लूट की घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने गठित की थी टीम।

लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को एसओजी, सर्विलेंस व पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार।

लूट की घटना में प्रयोग करने वाले दो बाइक व रुपयों का पुलिस टीम ने किया बरामद।

 

लुटेरे नेपाल भागने की फिराक में थे तभी पुलिस ने चरगहवा नाले से पहले धरुआर डिहवा रोड बढ़नी से किया गिरफ्तार।

ढेबरुआ थानाध्यक्ष शशांक सिंह,एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव,सर्विलेंस प्रभारी सुरेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने किया भंडाफोड़

गिरफ्तार अभियुक्त

01.तबारक पुत्र मुबारक निवासी वार्ड नं0 3 लोहिया नगर नगरपंचायत बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
02.सहजाद पुत्र मो0 नसीर ग्राम दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.नसीम पुत्र मंजूर साकिन सेमरा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.अमजद कमर पुत्र वजहुल कमर साकिन दुधवनिया बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थगर ।

बरामदगी
01.लूट के ₹55,000/- भारतीय तथा 97,000/- नेपाली रुपये ।
02.चाभी का गुच्छा व 01 अदद पैन कार्ड व आधार कार्ड तथा 01अदद साइड बैग ।
03.घटना मे प्रयुक्त लोहे का राड तथा 04 अदद मोबाइल व 02 अदद पर्स ।
04.02 अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर तथा सीटी-100 घटना में प्रयुक्त ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिसकर्मी!

01.शशांक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.उ0नि0 सभाशंकर यादव थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.हे0का0 राजीव शुक्ला, हे0का0 दिलीप कुमार, हे0का0 अशुतोष धर द्विवेदी, का0 सत्येन्द्र यादव, छविराज यादव, रोहित, वीरेन्द्र तिवारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
06.हे0का0 धर्मेन्द्र मौर्य, हे0का0 राकेश कुमार, का0 राजू यादव, प्रबल कुमार, सौरभ सिंह, दिलीप, सहजाद थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
07.मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा, हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

 

Siddharthnagar news

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *