सिद्धार्थनगर:तापमान 41 डिग्री के पार,भीषण गर्मी से राहत मिलने का नाम नहीं

Voice Of News 24 

25 Apr 2024 14:54 PM

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर के जनपद वासियों के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने का नाम नहीं ले रही | लगातार तेज गर्म हवाओं से जन जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। लगभग 11 बजे के बाद बाजार व सड़कें सुनी पड़ जा रही है। लोगों का गर्मी और लू से जीना दुसवार हो गया है। गर्मी दिन ब दिन बढती ही जा रही है। तेज गर्मी का असर स्कूलों पर भी पड़ गया है। स्कूलों मे लड़कों की कमी होने लगी है। धूप के साथ चली गर्म हवा से आमजन बेहाल रहा है। लोग जरूरी काम पड़ने पर ही बाहर निकल रहे |गर्मी से लोग दिन भर राहत पाने के लिये सड़क किनारे छांव की तलाश करते दिख रहे है. सुबह से ही तेज चिलचिलाती धूप ने दोपहर में लोगों को झुलसा दिया.

https://x.com/shivpalsinghyad/status/1783374908501975353

जिले में अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. अभी ही तापमान 41 डिग्री तक पहुंच चुका है. एक मई तक लू की स्थिति बनी रहेगी. लगातार तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है.

दिनभर हवा चलने के बाद से बिजली का आना जाना लगा रह रहा है. जिनके घर इनवर्टर व जनरेटर है उन्हें तो थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन जिनके घर इन्वर्टर नहीं है बिना पंखा व कूलर के तो लोग छटपटाते नजर आये. सूर्य की तपिश के आगे पंखा कूलर भी सही से काम नहीं कर पा रहे है. सड़क पर भी लोग गर्मी से बेहाल होकर आते जाते दिखे.

भीषण गर्मी की वजह से लोग इस गर्मी से राहत पाने के लिये ठंडा पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं. खास कर गन्ना का जूस, मौसमी का जूस, कोल्ड ड्रिंक्स सहित ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री काफी बढ़ गयी है. भीषण गर्मी की वजह से सड़क पर वाहनों व लोगों की आवाजाही भी थोड़ी कम रही. बाजार में भी पहले की तुलनात्मक कम भीड़ दिखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *