Voice Of News 24
24 Apr 2024 17:03 PM
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी बुधवार को प्रचार थम जाएगा। । उत्तर प्रदेश के आठ लोकसभा सीटों के लिए भी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इसके लिए चुनाव आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
लोकसभा के चुनाव में दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार का शोरगुल बुधवार शाम छह बजे थम जाएगा।आज से कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने आज पूरी ताकत झोंक दी है।
- अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम, बसपा हितेन्द्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, सपा ने चौधरी बिजेन्द्र सिंह पर दांव खेला है।
- अमरोहा में गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली और भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को मैदान में उतारा है।
- बागपत में रालोद ने राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सांगवान, सपा ने अमरपाल शर्मा को टिकट दिया है।
- बुलंदशहर में भाजपा ने भोला सिंह को जीत की हैट्रिग लगाने का अवसर दिया है, बसपा ने नगीना के सांसद गिरीश चंद्र और कांग्रेस ने
- आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव शिवराम वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया है।
- गाजियाबाद में बीजेपी ने जनरल वीके सिंह, कांग्रेस ने डाली शर्मा को मैदान में उतारा है।
- मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी, कांग्रेस से मुकेश धनगर मैदान में है।
- मेरठ से भाजपा ने अरुण गोविल और कांग्रेस ने मुकेश धनगर को मैदान में उतारा है।
बता दें कि दूसरे चरण के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को अंतिम दिन भी सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाएंगे।मंगलवार को सभी दलों ने चुनाव प्रचार में दमखम लगाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गौतम बुद्ध नगर में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा व बागपत में जनसभाएं तो मेरठ में रोड शो किया।