पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन 8 लोकसभा सीट के लिए मतदान आज,यह चुनाव दिग्गजों की साख का सवाल

Voice Of News 24

19 Apr 2024 00:26 AM

अंततः मतदान की घड़ी आ गई यह पहले चरण का चुनाव दिग्गजों के लिए एक चुनौती बन गया है। प्रशासन को इसमें मतदान प्रतिशत को बढ़ाना किसी चुनौती से कम नहीं है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुल आठ लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन सीट पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदाता भी तैयार हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को जिन सीट पर मतदान होना है उनमें राज्य के पश्चिमी क्षेत्र की सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सीट पर चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई. लगभग सभी सीट पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए, विपक्षी गठबंधन (आईएनडीआईए) और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

इसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। बीते तीन लोकसभा चुनाव की बात करें तो सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और नगीना में सबसे अधिक मतदान 2014 के चुनाव में हुआ था। तब ध्रुवीकरण का तापमान चरम पर था। इस चुनाव में सभी सीटें भाजपा ने जीतीं थीं।

प्रदेश के नौ जनपदों सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में स्थित आठ लोकसभा क्षेत्रों के 7,689 मतदान केंद्रों के 14,849 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *