Voice Of News 24
10 Apr 2024 16:52 PM
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नौ उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 9 नाम हैं और 7 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं. बीजेपी ने यूपी में फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए उम्मीदवार उतारे हैं. मैनपुरी और गाजीपुर में पिछला चुनाव हारने वाले नेताओं की जगह किसी दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।@BJP4India @BJP4UP @BJP4Chandigarh @BJP4Bengal pic.twitter.com/5S1cLQ10TY
— Sanjay Mayukh (Modi Ka Parivar) (@drsanjaymayukh) April 10, 2024
चंड़ीगढ़ से दो बार से सांसद रहीं किरण खेर का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह संजय टंडन को टिकट दिया गया है.
कौशाम्बी से विनोद सोनकर और फूलपुर से प्रवीण पटेल को टिकट दिया गया है. इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.
बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और ग़ाज़ीपुर पारस नाथ राय बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
गाजीपुरसे मनोज सिन्हा अफजाल अंसारी से हार गए थे, इस बार पारस नाथ राय को टिकट मिला है.
आसनसोलः बाबुल सुप्रियो का टिकट पहले ही कट चुका था. उनकी जगह पवन सिंह को टिकट दिया गया, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. अब यहां से एसएस अहलूवालिया उम्मीदवार हैं.