भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

Voice Of News 24 

28 Mar 2024 14:41 PM

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब भारत की सबसे अमीर महिला और देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार सावित्री जिंदल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. उनका इस्तीफा ऐसे समय पर सामने आया है,

जब उनके बेटे नवीन जिंदल हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सावित्री जिंदल भी बीजेपी का दामन थाम सकती हैं. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

https://x.com/SavitriJindal/status/1773040256981557433?s=20

सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है। हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं । कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूँगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *