विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही,राजनीति या रणनीति क्या है इसके मायने ?

Voice of news 24

21 Aug 2023 13:56PM

घोसी:- कल चुनाव प्रचार के दौरान अराजक तत्व के द्वारा फेंकी गई स्याही,सियासी गलियारों में चर्चा तेज चल रही है।
DS चौहान के ऊपर स्याही फेक फरार हुआ मनबढ़ व्यक्ति,


सपा का दामन छोड़कर हाल ही में BJP के साथ आये पूर्व मंत्री और निर्वतमान विधायक दारा सिंह चौहान के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में फेकी गई स्याही,जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठ रहा बड़ा सवाल।
पुलिस ने घटना के बाद उस व्यक्ति की खोजबीन मे जुट गई थी, घोसी विधानसभा क्षेत्र के अदरी में घटी स्याही कांड की घटना।
आज की ताजा अपडेट यह है कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उसने उक्त पार्टी के एक नेता के कहने पर इस कांड को अंजाम दिया है, वैसे मामले में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *