स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मारा छापा अवैध अस्पताल किये गये सील

शहर के मारिया हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कराते एसडीएम वह स्वास्थ्य विभाग की टीम।
शहर के मारिया हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कराते एसडीएम वह स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Voice of news 24

03 Aug 2023 13:53PM

सिद्धार्थनगर

प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के हुसैनगंज में बुधवार को अवैध रूप से संचालित मरिया हॉस्पिटल को सील कर दिया। निजी अस्पताल, अल्ट्रासाउंड मशीन, पैथोलॉजी एवं मेडिकल स्टोर सहित कंप्यूटर डायरी भी सील की गई है।बीयूएमएस डिग्री धारक अस्पताल संचालक मौजूद थे, लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला। यहां अप्रशिक्षित युवक ने 22 मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की थी, जबकि मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में गर्भपात सहित अन्य दवाएं एक्यपायर मिली।

एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र ने डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएम त्रिपाठी, ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार एवं चौकी इंचार्ज महेश शमा के साथ मरिया हॉस्पिटल में छापा मारा। अस्पताल में एलोपैथी के कोई डॉक्टर नहीं मिले। अस्पताल में पित्त की थैली और सिजेरियन डिलीवरी के ऑपरेशन के दो मरीज भर्ती थे, उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *