
सिद्धार्थनगर/इटवा

सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को दो दिवसीय तहसील स्तरीय ‘विधायक खेल स्पर्धा’ का भव्य आगाज हुआ।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को दो दिवसीय तहसील स्तरीय ‘विधायक खेल स्पर्धा’ का भव्य आगाज हुआ। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन इटवा विधायक और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया।उनके साथ प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी, खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार, खुनियांव बीईओ महेंद्र कुमार और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गंगा प्रसाद प्रजापति ने दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और बच्चों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। पूर्व चैंपियन सुनैना ने मशाल दौड़ के साथ प्रतियोगिता का आगाज किया।
उद्देश्य: एथलीट, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल जैसे खेलों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना।
इटवा विधायक और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है, तथा खिलाड़ियों को अनुशासन को प्राथमिकता देनी चाहिए।
मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया, और पूर्व चैंपियन सुनैना ने मशाल दौड़ के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की।
पहला दिन: प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न विद्यालयों के एथलीट, खो-खो और कबड्डी के मुकाबले हुए, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक दमखम दिखाया और अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी, खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
महराजगंज:अनियंत्रित DCM वाहन घर में घुसा, एक बेजुबान की मौत और लाखों का नुकसानhttps://t.co/wtKoYxzZrI@Uppolice @maharajganjpol
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 5, 2025






