सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: गोवा ने बिहार को 5 विकेट से हराया,अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी का हुआ आमना-सामना

स्पोर्ट्स डेस्क

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में गोवा ने बिहार को 5 विकेट से शिकस्त दी।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में गोवा ने बिहार को 5 विकेट से शिकस्त दी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ग्राउंड (जादवपुर यूनिवर्सिटी) में हुए इस मैच में टॉस जीतकर गोवा ने पहले गेंदबाजी चुनी थी। इस हार के बाद बिहार ग्रुप बी की अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।

बिहार की शानदार शुरुआत, वैभव और सकीबुल चमके

पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 180 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

वैभव सूर्यवंशी और कप्तान सकीबुल गनी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में 59 रन की तेज साझेदारी की।

वैभव सूर्यवंशी ने 25 गेंदों में 184 की आक्रामक स्ट्राइक रेट से 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े।

कप्तान सकीबुल गनी ने 41 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली।

अंत में आकाश राज ने भी 31 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया।

अर्जुन तेंदुलकर की कसी हुई गेंदबाजी और दो विकेट

मैच का मुख्य आकर्षण गोवा के लिए खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर और बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का आमना-सामना था।

वैभव ने अर्जुन के शुरुआती ओवर में एक चौका जड़ा, जिसके बाद अगले ओवर में तीन चौके जड़े।

अर्जुन तेंदुलकर ने वैभव के विस्फोटक अंदाज के सामने पहले दो ओवरों में सिर्फ 16 रन दिए।

अपने दूसरे स्पेल में अर्जुन ने आयुष लोहारूका और सूर्यज कश्यप का विकेट चटकाया। अर्जुन ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

गोवा ने आखिरी गेंद से पहले हासिल किया लक्ष्य

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने आए अर्जुन तेंदुलकर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अभिनव तेजराणा पहली गेंद पर बोल्ड हो गए।

मैच जिताऊ पारी: कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने एकतरफा मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 79 रन बनाए।

ललित यादव ने अंत में 12 गेंदों में 21 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जीत सुनिश्चित की।

गोवा ने यह रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद (19.5 ओवरों) पर हासिल करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गोवा अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है, जबकि बिहार की टीम पांचों मैचों में हार के साथ सबसे नीचे है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *