
स्पोर्ट्स डेस्क

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 359 रनों के विशाल स्कोर को भी टीम इंडिया नहीं बचा पाई।
साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट 5वें ओवर में ही गंवा दिया था। यहां से ऐडन मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। बावुमा 44 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने फिर शतक लगाकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। मार्करम के विकेट के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 68 रन बनाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया।
322 रन तक टीम ने ब्रेविस, ब्रीट्जकी और फिर मार्को यानसन के विकेट भी गंवा दिए। हालांकि, कॉर्बिन बॉश ने आखिर में जीत के लिए जरूरी 37 रन बनाकर टीम को करीबी मुकाबला जिता दिया। भारत से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। सीरीज का तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और भारत को 4 विकेट से पराजित कर दिया।
मैच में भारत की ओर से विराट कोहली (102 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (100 रन) ने शानदार शतक जड़े थे, जिससे भारत ने एक मजबूत टोटल खड़ा किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए यह असंभव सा लक्ष्य हासिल कर लिया।सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 3, 2025







