
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति फेज-5’ अभियान के तहत, थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

बलरामपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति फेज-5’ अभियान के तहत, थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग दो वर्षों से गुमशुदा एक महिला को पश्चिम बंगाल राज्य से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
मामला और बरामदगी
मो. सलीम (निवासी सिसहना) ने 02 जून 2024 को अपनी 24 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी पुत्री मंदबुद्धि और मानसिक रोगी है, जो घास काटते समय रास्ता भटक गई थी।
गुमशुदा की तलाश के दौरान, पुलिस को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित ‘अपना घर आश्रम’ से सूचना मिली। महिला पिछले एक वर्ष से वहीं रह रही थी और आश्रम में इलाज के बाद ठीक होने पर उसने अपना नाम-पता बताया।
आश्रम कर्मियों ने बलरामपुर पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिए पिता मो. सलीम से उनकी पुत्री की पहचान कराई।
थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में टीम आवेदक सलीम को साथ लेकर पुरुलिया पहुंची और गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर गौरा चौराहा वापस लाई। गुमशुदा को उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।
रायबरेली लुटेरों का शातिर ‘बावरिया गैंग’ हत्थे चढ़ा, 4 गिरफ्तारhttps://t.co/RYmb4VPnhf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 3, 2025







