
ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने सदन में विपक्ष की भूमिका और संसदीय कार्यवाही के महत्व पर जो।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने सदन में विपक्ष की भूमिका और संसदीय कार्यवाही के महत्व पर जोर देते हुए एक महत्वपूर्ण बयान दिया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सरकार से मुकाबला करने के लिए सीमित संसाधन हैं
“विपक्ष के पास न सरकार है, न अफसर हैं और न दफ्तर हैं। एक संसद ही है, जहां हम अपनी बात रखने आते हैं।”
शुक्ला ने इस बात पर जोर दिया कि यदि विपक्ष को सदन में भी अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला, तो उसके पास जनता के मुद्दों को उठाने के लिए कोई मंच नहीं बचेगा। इसीलिए उन्होंने सदन का सुचारू रूप से चलना बेहद जरूरी बताया।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब संसद के विभिन्न सत्रों के दौरान अक्सर विपक्षी सांसदों को नियमों का हवाला देते हुए निलंबित किया जाता है या उन्हें बोलने का पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाता है।
गाजियाबाद आरओबी से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत; दूसरा गंभीर घायलhttps://t.co/fA24Mlth5A
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 1, 2025







