
महराजगंज

महराजगंज जनपद परतावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामदेउरवा में आज सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी लापरवाही सामने आई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद परतावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) श्यामदेउरवा में आज सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी लापरवाही सामने आई। अस्पताल के डॉक्टर और फार्मासिस्ट निर्धारित समय शाम 4 बजे से एक घंटा पहले ही, यानी दोपहर 3 बजे, अस्पताल छोड़कर चले गए। इसकी वजह से इलाज और दवा लेने पहुंचे कई मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा।
सोमवार को दोपहर लगभग तीन बजे डॉ. वी. जी. मौर्य और फार्मासिस्ट रमेशचंद गुप्ता अस्पताल से रवाना हो गए। जब ग्रामीण मरीज ओपीडी कक्ष पहुंचे, तो उन्हें कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं मिला।
सीएचसी अधीक्षक ने मांगा स्पष्टीकरण
इस लापरवाही पर सीएचसी परतावल के अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों, जिनमें मकोली, निर्मला और शकुंतला शामिल हैं, ने बताया कि पीएचसी श्यामदेउरवा में डॉक्टर और स्टाफ की अनुपस्थिति आम बात बन गई है। समय से पहले अस्पताल बंद होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से नियमित निगरानी की मांग की है ताकि ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
उत्तर प्रदेश में 4 IPS अधिकारियों का तबादला pic.twitter.com/NUjf9AZrK2
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 6, 2025







