
शिक्षार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। सामान्य ज्ञान का कोई भी परीक्षा हो यहां से प्रश्न बनना तय। पढ़िए वाॉयस ऑफ न्यूज 24 लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
1-भारत के स्थलीय सीमा से जुड़े देशों में सबसे कम सीमा कौन से देश की है
भारत के साथ स्थलीय सीमा साझा करने वाले देशों में, अफगानिस्तान की सीमा सबसे कम है, जिसकी लंबाई लगभग 106 किलोमीटर है.
2- कौन सा जानवर पानी पीने के बाद मर जाता है ?
कंगारू चूहा एक ऐसा जानवर है जो पानी पीने के बाद मर जाता है. इसे रेगिस्तानी चूहा भी कहा जाता है.
3-अर्जुन पुरस्कार कब से आरंभ किया गया था ?
अर्जुन पुरस्कार, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसकी शुरुआत 1961 में हुई थी।
4- भारत का राष्ट्र गान “जन गण मन” मूल रूप से किस भाषा में लिखा गया था ?
भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ मूल रूप से बांग्ला भाषा में लिखा गया था. इसे नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था.
5-संसद का ऊपरी सदन कौन सा है ?
भारतीय संसद का ऊपरी सदन राज्य सभा है. इसे राज्यों की परिषद भी कहा जाता है. राज्य सभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि और राष्ट्रपति द्वारा नामित व्यक्ति शामिल होते हैं. भारत के उपराष्ट्रपति राज्य सभा के पदेन सभापति होते हैं.
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


