IPL 2025: 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्‍कर, फैंस को है बड़ी उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

हैदराबाद ने IPL 2025 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को धमाकेदार तरीके से हराया था। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे। इस बड़े स्कोर को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि हैदराबाद इस मुकाबले में 300 रन के करीब पहुंच सकती है।वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी। अब लखनऊ की नजर हैदराबाद के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल करने पर होगी।

हैदराबाद और लखनऊ के बीच मैच के आंकड़े

अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से लखनऊ ने तीन बार जीत हासिल की है, जबकि एक बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। पिछले साल जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो हैदराबाद ने 10 विकेट से लखनऊ को धूल चटाई थी। इससे पहले लखनऊ ने लगातार तीन मैचों में हैदराबाद को हराया था।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से एक मैच में हैदराबाद ने जीत हासिल की, जबकि एक में लखनऊ ने बाजी मारी।

संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जैम्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह। अनिकेत वर्मा इम्पैक्ट सब हो सकते हैं।

लखनऊ सुपरजाएंट्स

 एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव। दिग्वेश राठी इम्पैक्ट सब हो सकते हैं।

 

Voice Of Nwes 24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *