चैंपियंस की ये गलतियां ट्राफी पर पड़ सकती थी भारी, जीत की आड़ में नजरअंदाज हों गई बड़ी खामियां

स्पोर्ट्स डेस्क

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत द्वारा की गई बड़ी गलतियों की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

रविवार को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के ऐतिहासिक मुकाबले (फाइनल) में भारत ने उस ऐतिहासिक लम्हे को अपने नाम कर लिया है। भारतीय चौथी बार चैंपियंस बन ट्राॅफी पर दबदबा कायम कर लिया है।
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद मैच में खिलाड़ियों द्वारा की गई गलतियां कहां गुम हो गई किसी के जेहन में भी यह बात नहीं उतरतीं प्रतीत हो रहीं हैं।

ये कुछ मुख्य गलतियां जो ट्राॅफी के लिए बन सकतीं थीं मुसीबत

न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और न्यूजीलैंड के 7वें ओवर में 46 रनों पर रचिन रविन्द्र स्ट्राइक पर मोहम्मद शमी के गेंद पर उन्हीं के हाथ में एक जोरदार शाॅट मारते हैं और वह गेंद मोहम्मद शमी के हाथों में आते-आते छिटक गई। यदि मोहम्मद शमी ये गेंद पकड़ लेते तो भारतीय टीम को पहली सफलता मिल जाती।

वहीं दूसरी बार जब न्यूजीलैंड का स्कोर 52 रन था और रचिन रविन्द्र 29 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो 8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के गेंद पर रविन्द्र ने गेंद को हवा में खेला और श्रेयस अय्यर दौड़ते दौड़ते लगभग गेंद तक पहुंच गए थे, श्रेयस ने ड्राइव ने लगाई लेकिन एक बार फिर गेंद हाथों में नहीं आई और श्रेयस अय्यर से कैच छूट गया।

 

न्यूजीलैंड का स्कोर जब (154-4) था तब डैरेल मिचेल 38 रन पर बल्लेबाजी करते हुए 35वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर एक तेजतर्रार शाॅट लगाते हैं और मिड विकेट पर खड़े रोहित शर्मा के उपर से गेंद गुजरने वाली थी, तभी रोहित शर्मा एक लंबी छलांग लगाकर कैच को पकड़ने गये, लेकिन एक बार फिर गेंद हाथों में नहीं आई।

36वें ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स भारतीय गेंदबाज रविन्द्र जाडेजा के गेंद की सामना करते हुए मिड विकेट पर गेंद को हवा में खेलते हैं जिसे पकड़ने के लिए शुभमन गिल ड्राइव लगाकर गेंद तक पहुंचते हैं और एक बार फिर लिहाजा वही कि गेंद हाथों में नहीं रूकी। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर (155-4) था।

इतना ही नहीं एक बार ऐसा हुआ कि जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने कुलदीप यादव की गेंद को खेलकर रन लेने के लिए दौड़ा तो भारतीय फील्डर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए कुलदीप यादव की तरफ थ्रो किया और कुलदीप यादव पहले ही स्टंप के आगे चलें गये थे, जिससे थ्रो स्टंप पर नहीं लगा और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रन आउट होते-होते बच गए। लोग तर्क लगा रहे थे कि कुलदीप यादव स्टंप के पिछे खड़े होते तो शायद विकेट हो सकता था!

भारतीय बल्लेबाजी में भी सबसे बड़ी चूक मैच जीतने के बाद भी लोगों के लिए खल रही है। विराट कोहली का 01 रनों पर आउट होने के बाद ट्राॅफी पर भारत के लिए ख़तरा मंडराने लगा था, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अंततः भारतीय नईया का पार लगाकर इतिहास रच दिया।
मुकाबले में यदि भारतीय टीम हारती तो इन सभी मुद्राओं को लेकर चर्चा पूरी दुनिया में खलबली मचा देती।
फिलहाल भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतकर देश में एक बार फिर उत्सव जैसा माहौल बना दिया है।

 

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *