प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में 6,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशीला रखी

Voice of news 24

08 Jul 2023 12:38PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण अवसंरचना विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।.

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है।.

 

पीएम मोदी आज तेलंगाना का कई बड़ी सौगात देने के लिए वारंगल पहुंच गए हैं। भाजपा नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण बदलावों के बाद पीएम मोदी का यह पहला तेलंगाना दौरा है। पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। पीएम ने इसके बाद तेलंगाना को 6100 करोड़ की सौगात दी।

देश में तेजी से हो रहा विकास

पीएम मोदी ने कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि आज देश में तेजी से विकास हो रहा है। पीएम ने कहा कि आज का देश युवाओं का देश है और इसके लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *