बीजेपी ने 4 राज्यों में बदले प्रदेश अध्यक्ष, सुनील जाखड़ को पंजाब और बाबू लाल मरांडी को झारखंड की कमान

Voice of news 24

04 Jul 2023 18:12PM

 

अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम एलान किया है.

पार्टी के महासचिव अरुण कुमार सिंह ने बयान जारी बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नामों को मंजूरी दी है.

किनको मिली ज़िम्मेदारी

पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम का एलान किया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए सुनाल जाखड़ को पंजाब बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है.

दक्षिण के राज्यों में भी पार्टी ने अपना नेतृत्व बदला है.

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना तो पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश में बीजेपी का आंध्र प्रदेश में बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में आए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह दी गई है.,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *