
Voice of news 24
17 Jun 2023 20:02PM
शांतिरबाजार (त्रिपुरा)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास का गवाह रहा है जिन्होंने गत नौ साल में ‘‘भारत की किस्मत बदल दी है।’’.
उन्होंने मोदी सरकार की कसौटी के तौर पर अवसंरचना विकास और ‘चहुंओर’ हो रहे विकास का हवाला दिया।.
मोदी सरकार के नौ साल पूरे
बुनियादी ढांचे के निर्माण, सुशासन और सर्वांगीण विकास को मोदी सरकार के बेंचमार्क के रूप में बताया। बता दें, त्रिपुरा संतिरबाजार स्कूल मैदान में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर एक रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने पिछले नौ साल में हुए कामों पर प्रकाश डाला।
बुनियादी ढांचे के निर्माण में केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए 13,125 किलोमीटर लंबी सीमा सड़कें बनाई गई हैं। 2014 से 2022 तक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 18 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि यूपीए शासन के दौरान सिर्फ 12 किलोमीटर की तुलना में प्रतिदिन 29 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है।


