
निचलौल
महराजगंज जनपद के निचलौल कोतवाली क्षेत्र के भेड़ियारी गांव में आज शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के निचलौल कोतवाली क्षेत्र के भेड़ियारी गांव में आज शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई। 18 वर्षीय युवती सरसती (पुत्री बृजलाल) ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बताते चले की जहर खाने के बाद सरसती की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, लेकिन वे युवती के जहर खाने का कारण नहीं बता पाए। थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।
गोरखपुर में एक होटल के पास सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने को लेकर गोलियां चल गई।
होटल के पास पेशाब करने पर हुए बवाल में कार सवार कुछ युवकों ने बीच सड़क पर खुलेआम फायरिंग की और कई लोगों की पिटाई कर मौके से फरार हो गए। pic.twitter.com/C4O07uToAJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 12, 2025



