अयोध्या:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्याचार्य महाराज को दी श्रद्धांजलि

अयोध्या

 स्वामी हर्याचार्य जी महाराज के पुण्यतिथि समारोह में हुए शामिल। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान वे हरिधाम पीठ पहुंचे और हर्याचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

सीएम योगी ने हर्याचार्य महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, उन्होंने दिगंबर अखाड़ा मंदिर में महंत सुरेश दास से मुलाकात की।

 

जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम में पूज्य स्वामी हर्याचार्य जी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें अयोध्या की पावन धरा को नमन करने का सौभाग्य मिल रहा है. अभी हाल ही में मॉरिशस के प्रधानमंत्री अयोध्या आए थे और उन्होंने पूछा कि कितने वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. मैंने उन्हें बताया कि 500 वर्ष बाद. 500 वर्षों तक संतों और भक्तों ने संघर्ष किया और आज वह सपना साकार हुआ.

मुख्यमंत्री के इस दौरे को संतों और श्रद्धालुओं के बीच सनातन धर्म के प्रति सरकार के सम्मान को और गहरा करने के रूप में देखा जा रहा है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *