
अयोध्या
स्वामी हर्याचार्य जी महाराज के पुण्यतिथि समारोह में हुए शामिल। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान वे हरिधाम पीठ पहुंचे और हर्याचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
सीएम योगी ने हर्याचार्य महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, उन्होंने दिगंबर अखाड़ा मंदिर में महंत सुरेश दास से मुलाकात की।
रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥साकेतवासी श्रीमद् जगद्गुरु रामानन्दाचार्य पूज्य स्वामी श्री हर्याचार्य जी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज श्री अयोध्या धाम में पूज्य साधु-संतों एवं धर्माचार्यों के सान्निध्य में आयोजित श्रद्धांजलि सभा… pic.twitter.com/2eFkq9h5Lf
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 12, 2025
जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम में पूज्य स्वामी हर्याचार्य जी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें अयोध्या की पावन धरा को नमन करने का सौभाग्य मिल रहा है. अभी हाल ही में मॉरिशस के प्रधानमंत्री अयोध्या आए थे और उन्होंने पूछा कि कितने वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. मैंने उन्हें बताया कि 500 वर्ष बाद. 500 वर्षों तक संतों और भक्तों ने संघर्ष किया और आज वह सपना साकार हुआ.
मुख्यमंत्री के इस दौरे को संतों और श्रद्धालुओं के बीच सनातन धर्म के प्रति सरकार के सम्मान को और गहरा करने के रूप में देखा जा रहा है।
गोंडा: फैजाबाद रोड पर वजीरगंज के शूटिंग रेंज के पास पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान अंकित सिंह नाम का एक बदमाश घायल हो गया। उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। pic.twitter.com/g2N1LbMcjq
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 12, 2025



