
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को मात दे दी।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने आसानी से हासिल कर लिया। कोलकाता की जीत के नायक विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक रहे, जिन्होंने पहली बार आईपीएल में अर्धशतक जड़ा और नाबाद 97 रन की शानदार पारी खेली। डिकॉक ने 61 गेंदों में ये रन बनाए और अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
अंगकृष रघुवंशी ने डिकॉक का भरपूर साथ दिया और 17 गेंदों में 22 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी भी बेहतरीन रही। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए। मोईन अली ने भी 23 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 152 रनों का लक्ष्य चेज करने में कोई कठिनाई नहीं आने दी और जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही इस सीजन में उसने जीता खाता खोल लिया है
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


