
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ दिया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ दिया। यह शतक कई मायनों में खास रहा, क्योंकि यह घर पर उनका महज दूसरा शतक है।
3211 दिन बाद घर में शतक
राहुल ने 3211 दिन के लंबे इंतजार के बाद भारत की धरती पर टेस्ट शतक लगाया है। यह भारतीय बल्लेबाजों के बीच दो घरेलू शतकों के बीच सबसे लंबा अंतराल है।
केएल राहुल: 3211 दिन (दिसंबर 2016 से अक्टूबर 2025)
इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिनके दो घरेलू शतकों के बीच का अंतराल 2655 दिन (2013 से 2021) था।
राहुल का पिछला घरेलू शतक दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।
राहुल के जश्न में दिखी राहत
राहुल ने भारत की पहली पारी के 65वें ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। यह शतक उनके लिए एक खास पल था, जिसे पूरा करते ही उन्होंने हेलमेट उतारा और भारत का बैज चूमा, जिसके बाद उन्होंने विशेष अंदाज में जश्न मनाया। उनके चेहरे पर इस लंबे इंतजार के खत्म होने की राहत साफ दिखाई दे रही थी।
घरेलू शतकों के बीच सबसे लंबी पारी का अंतर
राहुल के दो घरेलू शतकों के बीच 26 पारियों का अंतर रहा। दो घरेलू शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में राहुल चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन (36 पारियां) शीर्ष पर हैं, जिसके बाद सैयद किरमानी और चंदु बोर्डे का नंबर आता है।
गोरखपुर: CM योगी के दौरे का पांचवां दिन, जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं pic.twitter.com/DqaR4e536k
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 3, 2025


