
महराजगंज
महराजगंज जनपद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को कस्बा परतावल में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को कस्बा परतावल में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।
इस फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी (DM) संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक (SP) सोमेंद्र मीण स्वयं मौजूद रहे। उनके साथ उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी अमित सिंह और भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।
फ्लैग मार्च के जरिए कस्बेवासियों को कानून-व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया तथा अमन-चैन बनाए रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों पर आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
मेरठ हत्याकांड अपडेट: आदिल की हत्या का ‘लाइव वीडियो’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल pic.twitter.com/5bECZdS5Zh
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 3, 2025


