
गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज पांचवां दिन रहा। मुख्यमंत्री ने सुबह सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रातः भ्रमण किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज पांचवां दिन रहा। मुख्यमंत्री ने सुबह सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रातः भ्रमण किया।बच्चों से की मुलाकात, दिए चॉकलेट भ्रमण के दौरान, CM योगी ने मंदिर में मौजूद बच्चों को स्नेहपूर्वक अपने पास बुलाया और उनसे बातचीत की। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किए।
जनता दर्शन में दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
जानकारी के अनुसार बताते चले की इसके बाद, मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम लगाया। इस दौरान दूर-दराज से फरियाद लेकर आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। CM योगी ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके जल्द और संतोषजनक निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए।जनता दर्शन कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
गोरखपुर: CM योगी के दौरे का पांचवां दिन, जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं pic.twitter.com/DqaR4e536k
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 3, 2025


