
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 37 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा, हार्दिक पंड्या ने 38 और शुभमन गिल ने 29 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान को एक सफलता मिली।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
169 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के ओपनर सैफ हसन ने 69 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले, जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट हासिल किया।
इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब टीम इंडिया फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेगी।
महराजगंज: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, गांव में शोक की लहरhttps://t.co/9rG24jOX5C
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 24, 2025


