
ब्यूरो रिपोर्ट
भारत की ‘आत्मनिर्भर रक्षा पहल’ को बढ़ावा देते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार (21 सितंबर, 2025) से मोरक्को के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारत की ‘आत्मनिर्भर रक्षा पहल’ को बढ़ावा देते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार (21 सितंबर, 2025) से मोरक्को के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के अफ्रीका में पहले इंफेंट्री कॉम्बेट व्हीकल (व्हैप) प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का किसी दूसरे देश में पहला हथियार उत्पादन संयंत्र है।
आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी है इंफेंट्री कॉम्बेट व्हीकल
मोरक्को के बेरेचिड में स्थापित यह संयंत्र व्हैप 8×8 बख्तरबंद गाड़ियों का निर्माण करेगा. ये गाड़ियाँ डीआरडीओ के सहयोग से विकसित की गई हैं और इनमें 12 सैनिक बैठ सकते हैं। इन्हें पूर्वी लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया है। ये गाड़ियाँ एम्फीबियस हैं और नदी-नालों को भी आसानी से पार कर सकती हैं।
वैश्विक निर्यात का लक्ष्य
यह नया संयंत्र सालाना 100 व्हैप गाड़ियों का उत्पादन कर सकता है, जिन्हें बाद में अफ्रीका के अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा। व्हैप गाड़ियाँ गोलियों और गोला-बारूद का सामना कर सकती हैं और इनमें 30-40 मिमी की गन लगी है।
राजनाथ सिंह अपनी यात्रा के दौरान मोरक्को के रक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों से भी मिलेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को और मजबूत किया जा सके।
सिद्धार्थनगर :जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नवरात्रि-दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक https://t.co/YHQKkRE3ru
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 20, 2025


