
स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत अपने अभियान की शुरुआत मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ करेगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत अपने अभियान की शुरुआत मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच में दोनों टीमें संभावित प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगी, जिसमें भारतीय टीम ऑलराउंडरों के सहारे संतुलन साधने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, अक्षर पटेल
विकेटकीपर: जितेश शर्मा
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव
संयुक्त अरब अमीरात
बल्लेबाज: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, सिमरनजीत सिंह, मुहम्मद फारूक
विकेटकीपर: अर्यांश शर्मा, राहुल चोपड़ा
ऑलराउंडर: ध्रुव पराशर
गेंदबाज: जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, मतीउल्लाह खान
भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करती है या नहीं।
नेपाल हिंसक प्रदर्शन,युवाओं ने मनवाया लोहा, फिर सामने आ गई पंक्ति,जिस ओर जवानी चलती है उस ओर ज़माना चलता है!, जानें क्या है पूरी कहानी?https://t.co/EUx4vN5SOB
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 10, 2025


