
लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक सचिन यादव ने पत्रकारों से जुड़े एक अहम मुद्दे पर अपनी बात रखी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक सचिन यादव ने पत्रकारों से जुड़े एक अहम मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों और उनकी सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कीं।
सदन में अपने संबोधन के दौरान सचिन यादव ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन वे अक्सर दबाव, हिंसा और अनुचित व्यवहार का शिकार होते हैं। उन्होंने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उनके लिए बेहतर कार्यशील वातावरण बनाने और उनके खिलाफ हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
यादव ने यह भी कहा कि पत्रकारों के लिए एक कल्याणकारी योजना और उनके खिलाफ दर्ज होने वाले झूठे मुकदमों पर रोक लगाने की जरूरत है, ताकि वे बिना किसी डर के अपना काम कर सकें। उनके इस संबोधन ने विधानसभा में पत्रकारों के मुद्दे पर एक नई बहस को जन्म दिया है।
महराजगंज : टेढ़ी घाट गंगापुर गांव में गरीब परिवार का आशियाना गिरकर हो गया जमींदोज,आधा दर्जन से अधिक परिवार के सदस्य मलबे में दब कर हुए घायलhttps://t.co/XIb0Wv9KzY@CMOfficeUP @DmMaharajganj
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 13, 2025


